अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का "राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह 2022" देश की जानी मानी दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति में भव्य उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का "राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह 2022" देश की जानी मानी दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति में भव्य उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ
सातारा : विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का दि. 24 अप्रैल रविवार को "राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह 2022" आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सेलेब्रिटी डॉ. संतोष बजाज की अध्यक्षता तथा देश की जनि मानी दिग्गज हस्तियो की उपस्थित में महाराष्ट्र के सातारा जिल्हे में भव्य सफलता के साथ सम्पन्न हुआ, इस भव्य समारोह में उन चुनिंदा सितारों को जो देश के प्रति समर्पित होकर हर क्षेत्र में ऐसे सेकड़ो लोग है जो कि अपने अपने स्तर पर अपनी निस्वार्थ भावनओ से देश की सेवा के लिए समाजिक कार्य, जनसेवा कार्य व मानवीय सेवा कार्यों के साथ अपने अच्छे कर्म करके योगदान देते आ रहे है और हमेशा जिनके कार्यो से सीखते हुए सेकड़ो लोगो ने प्रेरणा हासिल की है ऐसे लोगो को आयोग द्वारा उनका सर्वेक्षण कर इस विशाल अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें आमंत्रित कर अवार्ड, मैडल व अंतरराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र व शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया.
इस भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आयोग की पच्छिम महाराष्ट्र इकाई द्वारा किया गया तथा समारोह के प्रमुख अतिथि राजस्थान से पधारे आयोग के राष्ट्रीय मुंख्य सचिव व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार,राष्ट्रीय मुंख्य महासचिव अशोक छाबड़िया, राष्ट्रीय इन्चार्ज सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट गंगाधरराव पाटिल, राष्ट्रीय मुंख्य जनसम्पर्क अधिकारी अधि.बाबूलाल यादव हरियाणा से पधारे RTI सेल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रावसाहेब धनबीर, गोवा से पधारे राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ऐश्वर्या सळगावकर उपस्थित थे विशेष अतिथि बतौर सातारा खटाव के माजी आमदार दिलीपराव येळगावकर, कॉंग्रेस के महाराष्ट्र राज्य के सरचिटनीस रणजीतसिंह देशमुख , जेड.पी सदस्य मानशिंगराव जगदाले उपस्थित थे. सभी अतिथियों का आयोग द्वारा संम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया और समारोह के प्रथम सत्र में प्रत्याशियों का सर्वेक्षण कर उनका अनुमोदन उपरांत उनका प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पुरस्कार, राष्ट्रीय शैक्षणिक एवं शिक्षा पुरस्कार, राष्ट्रीय सामाजिक गतिविधियाँ एवं कल्याण पुरस्कार, राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति पुरस्कार, राष्ट्रीय व्यापार, उद्योग, कंपनी और ब्रांडिंग पुरस्कार, राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ एनजीओ और संगठन पुरस्कार, राष्ट्रीय आध्यात्मिक पुरस्कार, राष्ट्रीय कवि एवं लेखक पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल और एथेलेटिक पुरस्कार, राष्ट्रीय सेलिब्रिटी फैशन और जीवन शैली पुरस्कार, राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार,राष्ट्रीय आदर्श रक्तदान पुरस्कार व विविध श्रेणियों के तहत राष्ट्रीय सम्मान दिया गया जिसमें करीब 50 से अधिक सम्मानिय विभूतियों को यूनिक अवार्ड ट्रॉफी, IHRSJC प्राइड गोल्ड मैडल व अंतरराष्ट्रीय प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के द्वितीय स्तर में आयोग के पद्दोनत पदाधिकारियों को आयोग के प्राइड गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया, समारोह के तीसरे स्तर में आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों की आयोग का पहचान पत्र व नियुक्तिपत्र देकर उनकी अधिकारिक नियुक्ति गई , चौथे सत्र में मानवाधिकार की कार्यशाला के अंतर्गत व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष बजाज तथा समारोह में पधारे आयोग के प्रमुख अतिथियों द्वारा अपने विचारों से मार्गदर्शन किया गया और आयोग का प्रशिक्षण दिया गया व पाचवे स्तर समारोह में पधारे सभी पत्रकार बंधुओं व बहनों का आयोग द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
इस भव्य सम्मान समारोह को सफल बनाने के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के लिए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विश्वदीप आपगे, पच्छिम महाराष्ट्र अध्यक्ष अमरदीप आपगे,सातारा जिल्हा अध्यक्ष प्रशांत देशमुख, जिल्हा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संतोष डांगे, जिल्हा कार्यक्रम संयोजक मिलिंद देशमुखे, मुंख्य वाद निवारण अधिकारी कृष्णथ पाटिल ,सचिव बाबासाहेब कुम्भार, प्रशांत रत्नपारखी, राज्य मुंख्य उपाध्यक्ष, सुशांत सूर्यवंशी, रूपेश पूंडेकर आदि पदाधिकारियों व सदस्यो ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल कोल्हि ने किया व आभार प्रदर्शन अमरदीप आपगे ने किया.
Comments
Post a Comment