फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या पातूर शहर के रेहान पार्क की घटना.....

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या पातूर शहर के रेहान पार्क की घटना.....
पातुर तालुका प्रतिनिधि 

पातुर. 10/01/2023:- पातुर शहर के रेहान पार्क लेआउट परिसर के बाजू के एक खेत के धुरे पर नीम के झाड से एक युवक ने फासी लगाकर आत्महत्या करने की घटना मंगलवार दोपहर सामने आई है. जिसके चलते परिसर एवं पुरे शहर मे एक खलबल मच गई है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दि.10 जानेवारी 2023 को दोपहर 2 बजे के करीब रेहान पार्क परिसर में शेख जावेद शेख सत्तार के खेत के धुरे पर निंब के झाड से एक युवक ने फासी पर लटक कर अपनी जान दे दी. जिसकी जानकारी पातुर पोलीस स्टेशन को दी गई जानकारी प्राप्त होते ही पातुर पोलिस स्टेशन के ठाणेदार हरीश गवळी, उपनिरीक्षक गजानन पोटे, श्रीधर पाटील मेजर ,पो.कां निलेश शंकर राठौड़ ने घटनास्थळ पोहोचकर पंचनामा कर प्राथमिक तपास की तो पता चला की मृतक का नाम मो.वकील मो.अकील (वय 40) रा. समी प्लॉट,पातूर का रहिवासी है. मो.वकील अपने पीछे पत्नी, 2 लड़के, 1 लड़की ऐसा परिवार छोड़ गए है.

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ था, पंचनामे के बाद पातूर पोलिस ने स्थानीय नागरिको, दुले खान, इद्दु पहेलवान, गुड्डू पहेलवान, शेख हाफिज़, शेख इमरान,मो.दानिश, अकील खान
की मदत से मृतदेह खेत से बाहर लाकर पोस्टमार्टम के लिए सर्वोपचार रूग्णालय अकोला भेजा,आगे का तपास पातुर पोलीस कर रही है.

Comments

Popular posts from this blog

अकोला जिल्हा आरोग्य विभाग रुग्ण सेवेत महाराष्ट्रात प्रथम क्रमांकावर

पाटील समाजाणे वाईट चाली रीतींना फाटा देऊन लग्न करण्याची गरज! 👉उमरी येथील पाटील समाज वर-वधू सुचक केंद्राच्या बैठकित मराठायोद्धा गजानन हरणे यांचे आवाहन ......

समाज व राष्ट्रहितासाठी सामाजिक कार्यकर्त्यांनी संघटित होण्याची गरज ! समाजसेवक गजानन हरणे